कोरोना से महिला की मौत, 178 नये सक्रमित

कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। रविवार को 178 नये कोरोना संक्रमित मिले है। गनीमत रही कि लगातार तीसरे दिन संक्रमितों से अधिक लोग स्वस्थ हुए है। अब कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 10513 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:01 PM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, 178 नये सक्रमित
कोरोना से महिला की मौत, 178 नये सक्रमित

जेएनएन, बिजनौर। कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। रविवार को 178 नये कोरोना संक्रमित मिले है। गनीमत रही कि लगातार तीसरे दिन संक्रमितों से अधिक लोग स्वस्थ हुए है। अब कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 10513 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के रोगी लगातार मिलते ही जा रहे है। रविवार को जिले में 178 नये रोगी मिले है। अब रोगियों की संख्या बढ़कर 10513 हो गई है। रविवार को 352 रोगी स्वस्थ हुए है। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 7400 हो गई है। रविवार को नूरपुर ब्लाक के ग्राम मुराहट निवासी एक महिला की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। अब जिले में मात्र 3032 सक्रिय रोगी शेष है। जिले भर से अब तक कुल458429 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके है। इनमें से सीएमओ कार्यालय को 456846 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 446361 लोग निगेटिव पाये गये है। अब मात्र 1583 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

बुखार से एक और मौत, ग्रामीणों में है दहशत

हीमपुरदीपा क्षेत्र में जानलेवा बुखार से लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है। क्षेत्र के गांव टूंगरी में सहदेव पुत्र नरेंद्र सिंह को 10 दिन पूर्व बुखार आया था। जिसकी हालत ठीक न होने पर परिजनों ने उसे बिजनौर के एक नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती करा दिया। हालत बिगड़ने पर उसने शनिवार की देर शाम दम तोड़ दिया। बता दें कि इससे पूर्व उक्त गांव में दो सगे भाइयों राजवीर सिंह, राजेंद्र उर्फ घसीटा सिंह की तीन दिन के भीतर बुखार से मौत हो चुकी है। जबकि गांव लदुपुरा निवासी युवक अर्पण को भी बुखार ने लील लिया।

परिणाम आने से पहले प्रत्याशी की मौत

चुनाव नतीजे आने से पहले ही मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक के वार्ड नंबर-1 से भीम आर्मी के जिला पंचायत सदस्य महिला प्रत्याशी सुनीता पत्नी ब्रह्मपाल सिंह की तेज बुखार आने से रविवार को मृत्यु हो गई। गांव गोपालपुर निवासी मृतका अपने पीछे तीन पुत्रों को रोता-बिलखता छोड़ गई। स्वजनों ने सुनीता के पार्थिक शरीर का बालावाली गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी