कृषि कानून के विरोध में जोत डाली गेहूं की फसल

जेएनएन बिजनौर। कृषि कानून के विरोध में लगातार किसान अपना विरोध जता रहे हैं। जिलेभर में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:35 PM (IST)
कृषि कानून के विरोध में जोत डाली गेहूं की फसल
कृषि कानून के विरोध में जोत डाली गेहूं की फसल

जेएनएन, बिजनौर। कृषि कानून के विरोध में लगातार किसान अपना विरोध जता रहे हैं। जिलेभर में कई स्थानों पर किसान विरोध में अपनी गेहूं की फसल को जोत चुके हैं। अब गांव खेड़की में एक किसान ने कानूनों के विरोध में ढाई बीघा गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर से जोत डाला।

नहटौर रोड स्थित गांव खेड़की निवासी सुरेंद्र कुमार यादव का मुख्य कार्य खेती है। सोमवार देर शाम उसने कृषि कानून के विरोध में खेत में खड़ी ढाई बीघा गेहूं जोत दिया। उसने गेहूं जोतने की वीडियो बनवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की। किसान का कहना था कि कृषि कानून किसानों के विरोध में है। लगातार किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिससे किसान आहत है। उन्होंने भी सरकार के रवैये के चलते यह कदम उठाया। बता दें कि इससे पूर्व क्षेत्र के गांव कुलचाना में भी एक युवक ने अपने छह बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जोत डाली थी। एक के बाद एक किसान अपनी फसलों को जोतकर नष्ट कर रहे हैं। हालांकि, भाकियू नेता किसानों से अपनी फसलों को न जोतने का आह्वान कर चुके हैं, लेकिन किसानों का फसल जोतने वाला विरोध जारी है।

काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य

जेएनएन, बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। हालांकि उन्होंने शिक्षण कार्य जारी रखा।

प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों ने गोपनीय आख्या अंकन हेतु नियमावली के विरुद्ध जाकर महानिदेशक द्वारा निर्धारित किए गए पैरामीटर्स के विरोध तथा पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ एक से पांच मार्च तक शिक्षक काली पट्टी बांधकर अपने-अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर विरोध प्रकट करना है। मंगलवार को दूसरे दिन ब्लाक के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया और विरोध भी प्रकट किया। शिक्षण कार्य के उपरांत प्राथमिक विद्यालय मोरना में जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन को एकजुट होकर सफल बनाएं। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नितिन चौहान, संजय कुमार, अंगजीत चौधरी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी