मीट की दुकान खोलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लॉकडाउन के चौथे चरण में मीट की भी दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं। ग्राम मंसूर सराय में धार्मिक स्थल के पास स्थित मीट की दुकान के खोलने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। प्रदर्शन करते हुए स्थानीय प्रशासन से दुकान को बंद कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:09 AM (IST)
मीट की दुकान खोलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मीट की दुकान खोलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बिजनौर जेएनएन। लॉकडाउन के चौथे चरण में मीट की भी दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं। ग्राम मंसूर सराय में धार्मिक स्थल के पास स्थित मीट की दुकान के खोलने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। प्रदर्शन करते हुए स्थानीय प्रशासन से दुकान को बंद कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप रहा कि मीट की दुकान खुलने से इस रास्ते से निकलना दुश्वार हो गया है। यहां कुत्ते भी जमा रहते हैं जो लोगों को काटने का प्रयास करते हैं। विरोध पर दुकान स्वामी अभद्रता कर मारपीट पर उतारू हो जाता है। रविवार को अनवर, मलखान सिंह, रईसुद्दीन, नफीस अहमद, इकरामुद्दीन, धीरज कुमार, आशु सागर, शराफत, फातिमा, शमशीर आदि ने प्रदर्शन कर दुकान खोलने पर नाराजगी जताई। वहीं थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। शिकायत आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी