नाली में कूड़ा डालने पर संघर्ष, अधेड़ की मौत

बिजनौर जेएनएन। नाली में कूड़ा डालने पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक व्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:02 AM (IST)
नाली में कूड़ा डालने पर संघर्ष, अधेड़ की मौत
नाली में कूड़ा डालने पर संघर्ष, अधेड़ की मौत

बिजनौर, जेएनएन। नाली में कूड़ा डालने पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोपित पति-पत्नी और उनके पुत्र के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

गांव पुट्ठा निवासी डालचंद शुक्रवार दोपहर घर के बाहर सड़क की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पानी के साथ कूड़ा भी नाली में डाल दिया। दूसरे पक्ष के मनोज उर्फ भूरे ने नाली में कूड़ा डालने का विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में मनोज उर्फ भूरे (55) पुत्र रामपाल सिंह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी स्याऊ भेज दिया, जहां उपचार से पूर्व ही उन्होंने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार त्यागी ने बताया कि मृतक की पत्नी अंतरेश की तहरीर पर आरोपित डालचंद पुत्र नियादर, हिमांशु पुत्र डालचंद और कुसुम पत्नी डालचंद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304, 323 आदि में मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक अपने पीछे दो पुत्र आशुतोष, शिवम और पत्नी को छोड़ गया है।

chat bot
आपका साथी