प्रतियोगिता में खूब दौड़े नन्हे-मुन्ने

एलआरएस इंटरनेशनल अकादमी रायपुर सादात में द्वितीय वार्षिक स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 10:58 PM (IST)
प्रतियोगिता में खूब दौड़े नन्हे-मुन्ने
प्रतियोगिता में खूब दौड़े नन्हे-मुन्ने

बिजनौर, जेएनएन: एलआरएस इंटरनेशनल अकादमी रायपुर सादात में द्वितीय वार्षिक स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एलआरएस ग्रुप के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल व प्रधानाचार्या अंजू अग्रवाल ने गुब्बारे उड़ाकर व मशाल जलाकर किया।

स्पो‌र्ट्स मीट में अकादमी के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। किडन गार्डन ग्रुप से छात्र-छात्राओं ने रेबिट रेस, कलर रेस, लड्डू रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, काउंटर एंड रनरेस में हिस्सा लेकर रेस का आनंद किया। वहीं कक्षा एलकेजी के छात्र छात्राओं ने ऐलीफेंट रेस, फ्रॉग रेस, बैलून रेस, यूकेजी से टेबिल रेस, लेमन स्पून रेस आदि में प्रतिभाग किया। कक्षा एक से कक्षा आठ तक सेब रेस, जेवलिन थ्रो, हर्डल रेस, टाई एंड नॉट रेस, स्लो साइकिल रेस, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, रिले रेस आदि में प्रतिभाग किया। इस अवसर एलआरएस ग्रुप के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल ने विजेता छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया। प्रधानाचार्या ने छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत उपयोगी है।

chat bot
आपका साथी