नाटक के माध्यम से दिखाई प्रतिभा

बिजनौरजेएनएन। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा जिला प्रशासन बिजनौर एवं नाट्यदीप फाउंडेशन धामपुर के तत्वाधान में चल रहे संभागीय नाट्य समारोह के दौरान ए-मैरिज प्रपोजल नाटक प्रस्तुत किया। यह नाटक प्रेम के वास्तविक स्वरुप से परे व्यक्ति की अमीरी और वर्तमान के नारी सशक्तिकरण पर आधारित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:01 AM (IST)
नाटक के माध्यम से दिखाई प्रतिभा
नाटक के माध्यम से दिखाई प्रतिभा

नाटक के माध्यम से दिखाई प्रतिभा

बिजनौर,जेएनएन। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा जिला प्रशासन बिजनौर एवं नाट्यदीप फाउंडेशन धामपुर के तत्वाधान में चल रहे संभागीय नाट्य समारोह के दौरान ए-मैरिज प्रपोजल नाटक प्रस्तुत किया। यह नाटक प्रेम के वास्तविक स्वरुप से परे व्यक्ति की अमीरी और वर्तमान के नारी सशक्तिकरण पर आधारित रहा।

आयोजित नाटक की कथावस्तु हास्यपरक रही। दर्शक नाटक देखने के लिए जमे रहे। नाटक में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों का मनमोह लिया। नाटक में सचिन सिंह, शक्ति वर्मा, चारू शुक्ला, पावनी गुप्ता, नागपाल, संजय त्रिपाठी, चंद्रभाष सिंह, विकास दुबे, अनामिका शुक्ला आदि कलाकारों ने भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डा. दीप सौरभ सिंह, योगेश आर्य, इन्द्रपाल सिंह व शैलजाकांत ने नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर नाट्यदीप फाउंडेशन के संरक्षक डा. आदित्य अग्रवाल, मुकेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पवन चौहान, डा. पंकज अग्रवाल, मोहित शर्मा, प्रिस राजपूत, देवेश राजपूत, दिनेशचन्द्र नवीन, डा. अनिल शर्मा अनिल, सतपाल चावला, अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तोगी, अरुणेन्द्र प्रसाद पांडे, धर्मराज राम, धर्मदेव, कौशल कुमार, डा. राजेंद्र चौधरी बाद उपस्थित रहे।

-----

chat bot
आपका साथी