स्वयंसेविकाओं ने गंगा घाट पर किया श्रमदान

बिजनौर : आरबीडी महिला महाविद्यालय बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने गंगा घ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:06 PM (IST)
स्वयंसेविकाओं ने गंगा घाट पर किया श्रमदान
स्वयंसेविकाओं ने गंगा घाट पर किया श्रमदान

बिजनौर : आरबीडी महिला महाविद्यालय बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया। स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा. मृदुल व डा. समीना बी के निर्देशन में वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को पालीथिन का प्रयोग न करने तथा पूजा पाठ सामग्री की राख को पॉलीथिन में न डालने की अपील की। श्रमदान में स्वयंसेविकाओं के साथ समिति के सदस्य डा. मृदुल, डा. समीना बी, डा. ऋचा शर्मा, रजनी बंसल, डा. अपर्णा चौहान, मंजु कोहली ने गंगाघाट पर साफ-सफाई में सहयोग किया। इस मौके पर अरीबा, अर्शिला, साजिया, साइमा, सना, साक्षी, नीता, अफ्शा आदि छात्राएं उपस्थित रही। गंगा बैराज का किया शैक्षिक भ्रमण

बिजनौर : आरबीडी महिला महाविद्यालय बिजनौर के इतिहास विभाग के द्वारा डा. अपर्णा ने चौधरी चरण ¨सह गंगा बैराज घाट का छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया। डा. अपर्णा ने छात्राओं को भ्रमण के दौरान बैराज का आर्थिक, एतिहासिक एवं भौगोलिक महत्व बताया। इस मौके पर नम्रता त्यागी, मंजु त्यागी, रजनी बंसल व छात्रा सोनम, गुलअफ्शा, अकशा, आसिया, असमां आदि उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी