थाने में घुसे सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों ने बजा तो दी बीन, पर सांप को नहीं भायी धुन Bijnaur News

बिजनौर थाने के माल गोदाम में दो सांप देखे गए। पुलिस ने सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों की टीम बुलाई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 01:05 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 01:05 PM (IST)
थाने में घुसे सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों ने बजा तो दी बीन, पर सांप को नहीं भायी धुन Bijnaur News
थाने में घुसे सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों ने बजा तो दी बीन, पर सांप को नहीं भायी धुन Bijnaur News

बिजनौर, जेएनएन। बिजनौर पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब थाने के माल गोदाम में दो सांप घुस गए। ऐसे में तुरंत सपेरों की टीम को सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया। बमुश्किल 2 घंटे की मशक्‍कत के बाद एक सांप पकड़ तो लिया गया, लेकिन सांप ने भूरे नामक सपेरे को डस लिया। इससे पूर्व हालत बिगड़ती, सपेरे ने चीरा लगाकर तुरंत ही बंद लगा लिया और आनन-फानन में दवाई खा ली। जिससे उसकी हालत संभल गई, अन्यथा स्थिति बिगड़ जाती।

दूसरे सांप की तलाश जारी

थाने के माल गोदाम में एक सांप और घुसा है सपेरे ने कहा है कि संभवत सांप स्थान छोड़कर अन्यत्र चला गया है। पुलिस कर्मियों में इस बात को लेकर संशय है कि दूसरा सांप अभी भी माल गोदाम के कक्ष में है। सपेरों की टीम सरदार भूरे खां के साथ फिलहाल दारानगर गंज वापस लौट गई। माल गोदाम पुलिस सब इंस्पेक्टर आवास में है। जिसे माल गोदाम के रूप में दो कक्षों को इस्तेमाल किया जा रहा है। काफी दिनों से वहां सांप देखा जा रहा था। पुलिस सब इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी का कहना है कि दूसरे सांप को भी शीघ्र पकड़वाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी