अनुसूचित जाति के लोग समाज का अभिन्न हिस्सा : साध्वी गीता

नजीबाबाद: एससी/एसटी आयोग की सदस्य एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि अनुसूचित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 11:17 PM (IST)
अनुसूचित जाति के लोग समाज का अभिन्न हिस्सा : साध्वी गीता
अनुसूचित जाति के लोग समाज का अभिन्न हिस्सा : साध्वी गीता

नजीबाबाद: एससी/एसटी आयोग की सदस्य एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोग समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। इनकी अनदेखी राष्ट्र के विकास और समाज उत्थान में बड़ी बाधा है।

लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि प्रदेश भर में निगमों, परिषदों, नगर पंचायतों में सफाई कर्मियों एवं अनुसूचित जाति के लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। समाज को जाति-वर्ग में बांटने वाली सपा-बसपा की मानसिकता के साथ काम कर रहे जनप्रतिनिधि अनुसूचित जाति वर्ग के साथ दोहरा मापदंड अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में सुधार के लिए ही वे निकली हैं। इसके अंतर्गत प्रदेश भर में अधिशासी अधिकारियों से संपर्क कर सफाईकर्मियों के आर्थिक शोषण, लंबित समस्याओं व उपेक्षाओं को लेकर बात कर निराकरण किया जाएगा। शोषण के मामले जुटाकर एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।

सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष संजय मेहरा वाल्मीकि ने साध्वी गीता प्रधान को ज्ञापन देकर ग्राम ज्वालीकला वाल्मीकि बस्ती में मंदिर के पास समाज की खाली पडी भूमि पर धर्मशाला बनवाने की मांग की। सभासद नरेंद्र पारचा ने संविदा सफाईकर्मियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलाने, मृतक आश्रितों को नौकरी दिलाने, शत-प्रतिशत सफाईकर्मियों को स्थाई करने की मांग की। इसके अलावा ओपी अकेला, प्रीतम घाघट, चमन ¨सह, जयपाल, राजेश, संदेश, सतीश, राजकुमार, रोहित आदि ने भी समस्याओं से अवगत कराया।

साध्वी गीता प्रधान ने एसडीएम डा.पंकज वर्मा, थाना प्रभारी देवेंद्र ¨सह धामा से भी अनुसूचित जाति के लोगों के लिए प्रशासन द्वारा की जाने वाले व्यवस्थाओं, समस्याओं की सुनवाई, कार्रवाई आदि के संबंध में बात की। कार्यक्रम के बाद साध्वी गीता ने क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के बीच पहुंचकर उनका हाल जाना।

chat bot
आपका साथी