एक्ट में संशोधन के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने दिया धरना

बिजनौर : अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के उपखंड 18ए को निरस्त करने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 10:08 PM (IST)
एक्ट में संशोधन के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने दिया धरना
एक्ट में संशोधन के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने दिया धरना

बिजनौर : अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के उपखंड 18ए को निरस्त करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष कर्नल हर्ष निधि (अ.प्रा.) ने कहा कि जाति विशेष के लिए बने अधिनियम के उपखंड 18ए से सवर्ण समाज में भय व्याप्त हो गया है। व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हो रहा है। उन्होंने इस अधिनियम में जोड़े गए उपखंड 18ए को निरस्त करने की मांग की। इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को दिया। धरने पर संरक्षक डा. मीना बख्शी, कैप्टन शिवनाथ ¨सह, सचिव ओमप्रकाश ¨सह, नरेश चंद्र, ओमप्रकाश गुप्ता, सार्जेंट सुरेंद्र ¨सह, वीआर शर्मा, राजेंद्र ¨सह, जवाब ¨सह, नंदराम, संदीप भटनागर, कमल राज, रामकुमार ¨सह, निपेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कर्नल हर्ष निधि ने तथा संचालन सूबेदार मेजर अर¨वद वर्मा ने किया।

संसू, हीमपुर दीपा: एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में छाछरी मोड़ के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और चांदपुर-बिजनौर मार्ग पर एक्ट का पुतला फूंका। पुतला फूंकने वालों में राजीव लांबा, रूपल चौधरी, डा. विजयपाल, सुधीर लांबा, कपिल गुप्ता, सुशील उपाध्याय,फोके गूर्जर, शिवम चाहल, आलोक शर्मा, अशोक कश्यप आदि शामिल रहे। उधर गंज दारानगर में बंद के आह्वान का कोई असर नहीं दिखा। बाजार सामान्य रूप से खुले रहे।

chat bot
आपका साथी