कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बांधा समां

चांदपुर : गुलाब ¨सह महाविद्यालय में आयोजित हुए सात दिवसीय रासेयो शिविर का समापन हुआ। जिसमें छात्र-छा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 09:37 PM (IST)
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बांधा समां
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बांधा समां

चांदपुर : गुलाब ¨सह महाविद्यालय में आयोजित हुए सात दिवसीय रासेयो शिविर का समापन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति व अनपढ़ बहू सहित अन्य नाटक प्रस्तुत किए।

विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा. करन ¨सह चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं से सात दिन में किए गए कार्यो को अपने जीवन का आधार बनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। सुमन ने एकल नृत्य व निषा सूद ने मनमोहक प्रस्तुति दी। अफजल ने एकल गीत प्रस्तुत किया। साईम ग्रुप ने स्वच्छता विशय पर नाटक प्रस्तुत किया। अंत में स्वयं सेवकों और सेविकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डा. विनोद कुमार, डा. अरूण रानी ने आख्या प्रस्तुत की। इसका संचालन डा. अनिल वर्मा ने किया। डा. अखिलेश, डा. केके मिश्र, डा. राजकुमार, अंजली, रिचा त्यागी, डा. जैनुल आबीदीन, डा. महीपाल ¨सह, दिनेष ¨सह, गजराज ¨सह व ज्योति रानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी