अफजलगढ़ व नहटौर में निकाला फ्लैग मार्च

में स्थानीय पुलिस व पंजाब पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से नगर व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं लोगो से शांति व्यवस्था बनाये

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:18 AM (IST)
अफजलगढ़ व नहटौर में निकाला फ्लैग मार्च
अफजलगढ़ व नहटौर में निकाला फ्लैग मार्च

अफजलगढ़ (बिजनौर) : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अफजलगढ़ में स्थानीय पुलिस व पंजाब पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से नगर व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। रविवार को स्थानीय व पंजाब पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से गांव भागीजोत, मोहम्मद अलीपुर चौहड, कादराबाद, तुरतपुर, नबाबपुरा, चकफेरी, रसूलाबाद, चौहड़वाला आदि गांव सहित नगर में फ्लैग मार्च निकाला। नगर में फ्लैग मार्च कोतवाली से आरंभ होकर बस स्टैंड, सब्जी मंडी, ढाली बाजार, मेन मार्केट, होली चौक से रामलीला मार्केट होता हुआ वापस कोतवाली जाकर संपन्न हुआ।

आकू : नहटौर में रविवार को पुलिस और पीएसी ने शांति व्यवस्था रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। शहर इंचार्ज इरशाद खान, दरोगा शिवशंकर, रामचरण, अजय शर्मा, रामगोपाल आदि के साथ पीएसी के कमांडर राज सिंह भी मौजूद रहे। फ्लैग मार्च थाने से मुख्य बाजार, चौधरियान, अफगनान, पीर की चुंगी, धामपुर मार्ग से होता हुआ हल्दौर चौराहे पर जाकर संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी