एनजीटी मॉनिट¨रग कमेटी के अध्यक्ष ने देखी गंगा की स्वच्छता

बिजनौर: एनजीटी मॉनिट¨रग कमेटी के अध्यक्ष अरुण संदन ने जिले में गंगा की स्वच्छता की जांच की। गंगा बैराज व बालावाली घाट पर निरीक्षण किया। बालावाली में गंगा के पानी के नमूने लिए। उन्होंने सीवरेज प्लांट व उत्तर शुगर मिल में डिस्टलरी प्लांट का भी निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 10:40 PM (IST)
एनजीटी मॉनिट¨रग कमेटी के अध्यक्ष ने देखी गंगा की स्वच्छता
एनजीटी मॉनिट¨रग कमेटी के अध्यक्ष ने देखी गंगा की स्वच्छता

बिजनौर: एनजीटी मॉनिट¨रग कमेटी के अध्यक्ष अरुण संदन ने जिले में गंगा की स्वच्छता की जांच की। गंगा बैराज व बालावाली घाट पर निरीक्षण किया। बालावाली में गंगा के पानी के नमूने लिए। उन्होंने सीवरेज प्लांट व उत्तर शुगर मिल में डिस्टलरी प्लांट का भी निरीक्षण किया।

अरुण संदन मंगलवार देर रात्रि बिजनौर पहुंचे। सुबह में उन्होंने उनके साथ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण की टीम ने बालावाली में गंगा के पानी के नमूने लिए। वैसे गंगा की स्वच्छता देखकर टीम संतुष्ट नजर आई। बैराज गंगा घाट पर निरीक्षण के बाद उन्होंने नगर पालिका का गंदा पानी शोधित करने के लिए स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट का भी निरीक्षण किया और उससे निकलने वाले पानी का अवलोकन किया। अध्यक्ष ने उत्तर शुगर मिल बरकातपुर में आसवानी प्लांट का भी निरीक्षण कर गंदा पानी निकासी की जानकारी ली। इस मौके पर डीएम अटल कुमार राय, एडीएम विनोद कुमार ¨सह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी जीसी वर्मा, अंजनी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी