पंद्रह दिन में टूट गई 'भ्रष्टाचार' की पुलिया

बिजनौर : नाले के पानी की निकासी के लिए ¨लक रोड पर बनाई गई भ्रष्टाचार की पुलिया महज पंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 08:35 PM (IST)
पंद्रह दिन में टूट गई 'भ्रष्टाचार'  की पुलिया
पंद्रह दिन में टूट गई 'भ्रष्टाचार' की पुलिया

बिजनौर : नाले के पानी की निकासी के लिए ¨लक रोड पर बनाई गई भ्रष्टाचार की पुलिया महज पंद्रह दिन में ही टूट गई। पुलिया के टूटे गड्ढे में गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं। अनियमितता की बुनियाद पर खड़ी पुलिस हादसे का सबब बनी हुई है।

नहटौर-किरतपुर रोड से कोतवाली देहात ब्लॉक के ग्राम मलकपुर देहरी में सड़क के किनारे करीब 100 मी का पक्का नाला बनाया गया। इसके पानी की दूसरी साइड में निकासी के लिए नहटौर-किरतपुर मार्ग पर पुलिया बनाई गई। आरोप है कि पुलिया निर्माण में मानक की अनदेखी की गई। यही कारण है कि पुलिया 15 दिन में टूट गई। पुलिया का कुछ हिस्सा टूटने से न सिर्फ गांव के गंदे पानी की निकासी बंद हो गई है, बल्कि आए दिन वहां से गुजरने वाले वाहन गिरने से दुर्घटनाएं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है दो दिन पूर्व रात में बाइक गिरने से तीन लोग घायल हो गए। सूचना देने के बाद भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण जसराम ¨सह, छोटे ¨सह, सुनील, तेजपाल ¨सह, बलराम ¨सह, वीर ¨सह का कहना है कि पुलिया निर्माण में उनसे भी कई कुंतल लोहा उनसे लिया गया है। उनका कहना है कि पुलिया बनते समय जेई ने अपने दस्तावेजों में 18 इंच की दीवार लिखी थी, जबकि मौके पर नौ इंच की बनाई गई है। पुलिया में ¨लटर डालने के स्थान पर मामूली मोटाई के पट डाल दिए गए हैं। उधर एडीओ सुरेंद्र ¨सह का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं हैं। पुलिया टूट गई है तो उसका फिर से निर्माण कराया जाएगा। डीपीआरओ मनीष कुमार ¨सह का कहना है कि इस प्रकरण को दिखवाया जाएगा अनियमिता की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी