विच ननकाने दे आया है नानकी दा वीर

नजीबाबाद:(बिजनौर)झिम झिम वरसे अमृत धार, गुरुनानक ने लिया अवतार, विच ननकाने दे आया है नानकी दा वीर.. सरीखी भावनाओं के साथ समीपुर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने श्री गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव अपार श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर विशाल नगरकीर्तन का भी आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 10:19 PM (IST)
विच ननकाने दे आया है नानकी दा वीर
विच ननकाने दे आया है नानकी दा वीर

नजीबाबाद:(बिजनौर)झिम झिम वरसे अमृत धार, गुरुनानक ने लिया अवतार, विच ननकाने दे आया है नानकी दा वीर.. सरीखी भावनाओं के साथ समीपुर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने श्री गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव अपार श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर विशाल नगरकीर्तन का भी आयोजन किया गया।

गांव समीपुर स्थित गुरुद्वारा कलगीधर श्री गुरु ¨सह सभा में मंगलवार सुबह अखंड पाठ के समापन पर विशेष दीवान सजाए गए। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी अरुण ¨सह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में नजीबाबाद गुरुद्वारे के हुजूरी रागी भाई कल्याण ¨सह, इंदौर से आए भाई कृपाल ¨सह एवं पटियाला के जत्थे ने शबद-कीर्तन का गायन किया। यूपी सिख मिशन हापुड़ से आए भाई ब्रजपाल ¨सह ने गुरु इतिहास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अज्ञानता के अंधकार के कारण कुरीतियों और आडंबरों से बाहर निकालकर मानव कल्याण के लिए अकालपुरख की ज्योत ने गुरुनानक रूप में अवतार लिया। आनंद साहिब के पाठ, अरदास एवं हुकुमनामे के साथ दीवान की समाप्ति पर प्रसाद बरताया गया।

इस मौके पर पंज प्यारों की अगुवाई में भव्य नगरकीर्तन निकाला गया। सुसज्जित पालकी में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन कर संगत निहाल हुई। वहीं उस्ताद छोटे ¨सह के नेतृत्व साहिबजादा बाबा फतेह ¨सह गतका दल समीपुर एवं मोनू ¨सह, राजपाल ¨सह के नेतृत्व में दलेर खालसा गतका दल कनकपुर के नौजवानों ने हैरतंगेज करतब दिखाए। कार्यक्रम में अतिथियों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रमोद ¨सह, भगीरथ ¨सह, जोगेंद्र ¨सह, सतवंत ¨सह, सुख¨वदर ¨सह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी