एरियर दिलाने की मांग को कोषागार अधिकारी से मिले चिकित्साकर्मी

बिजनौर: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबद्ध कर्चचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:33 PM (IST)
एरियर दिलाने की मांग को कोषागार अधिकारी से मिले चिकित्साकर्मी
एरियर दिलाने की मांग को कोषागार अधिकारी से मिले चिकित्साकर्मी

बिजनौर: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबद्ध कर्चचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कोषागार अधिकारी से मिला और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। कोषागार अधिकारी को दिए ज्ञापन में चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों का सातवें वेतन मान का एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2017-18 का बोनस भुगतान भी नहीं किया गया है। राजकीय कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डा.गजेंद्र शर्मा ने मांगे दोहराते हुए कहा कि समस्त कर्मचारियों एवं एनपीएस के कार्यकर्ता की मांग पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी कोषागार अधिकारी की होगी। ज्ञापन देने वालों में राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, विकास कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अभिषेक रोड, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संयुक्त परिषद के के अध्यक्ष टीकम ¨सह सेंगर, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री राजेश कुमार रवि, संजीव कुमार, मिथलेश वर्मा, महिपाल ¨सह, नरेंद्र कुमार, प्रेमप्रकाश, नरेंद्र ¨सह मोहम्मद सलीम, पूरन ¨सह, ब्रहमपाल ¨सह, जय ¨सह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी