कीचड़ भरा रास्ता भी नहीं रोक पा रहा शिवभक्तों के कदम

धामपुर (बिजनौर) : कीचड़ भरा रास्ता भी शिवभक्तों के कदम नहीं रोक पा रहा है। वह कांवड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 10:29 PM (IST)
कीचड़ भरा रास्ता भी नहीं रोक पा रहा शिवभक्तों के कदम
कीचड़ भरा रास्ता भी नहीं रोक पा रहा शिवभक्तों के कदम

धामपुर (बिजनौर) : कीचड़ भरा रास्ता भी शिवभक्तों के कदम नहीं रोक पा रहा है। वह कांवड़ में गंगाजल लेकर तेजी से गंतव्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां से गुजर रहे कांवड़ियों के बम-बम के जयकारों से नगर भी शिवमय हो गया है। वहीं कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हरिद्वार से नैनीताल हाईवे का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके चलते इस रास्ते पर पूरी तरह से कीचड़ पसरा पड़ा है। जसपुर, काशीपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली आदि स्थानों को जाने वाले कांवड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें आस्था की डगर लेकर कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। नगर में कई स्थानों पर पुलिस पिकेट बनाई गई है। एसडीएम आलोक कुमार यादव ने बताया कि बारिश की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। कांवड़ियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी