रैनी के कई घरों में घुसा खो नदी का पानी, दहशत

स्योहारा (बिजनौर): क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते खो नदी ने ग्राम भगवानपुर रैनी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 10:09 PM (IST)
रैनी के कई घरों में घुसा खो नदी का पानी, दहशत
रैनी के कई घरों में घुसा खो नदी का पानी, दहशत

स्योहारा (बिजनौर): क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते खो नदी ने ग्राम भगवानपुर रैनी के अपनी चपेट में ले लिया है। एक दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस जाने से जहां लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया है, वहीं दूसरे दिन भी मिट्टी का कटान जारी है। उधर तहसील प्रशासन के गांव में न जाने के कारण लोगों में आक्रोश है, वहीं नदी के गांव में प्रवेश कर जाने से ग्रामीणों में दशहत बनी हुई है।

पहाड़ों एवं मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। खो नदी के विकराल रूप धारण कर लेने से मंगलवार को ग्राम भगवानपुर रैनी के जय ¨सह, रंजीत ¨सह, महेन्द्र ¨सह, मदन ¨सह, जितेन्द ¨सह, रोहिताश, राजेन्द्र ¨सह, ऋषिपाल ¨सह सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण के घरों में पानी भर गया है। जिससे इन घरों में रखा लाखों रुपये का सामान भीगकर नष्ट हो गया है। वहीं दूसरी नदी का पानी कटाव करते हुए आगे बढ़ रहा है, जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा गन्ने, धान व उड़द की फसल नष्ट हो गई है। ग्राम प्रधान रेखा देवी का कहना है कि है कि वह कई बार तहसील प्रशासन को कटान व घरों में जलभराव की घटना से अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने मौका मुआयना करना जरूरी नहीं समझा है। जिसके चलते ग्रामीण दशहत के माहौल में जीने को मजबूर हैं। ग्राम मुकरपुरी, गंगाधरपुर, सिपाहियोवाला, टाडा बेरखेड़ा आदि के गांवों की सैकड़ों बीघ फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है। उधर एसडीएम धामपुर आलोक कुमार यादव ने कहा कि ग्राम भगवान रैनी में खो नदी के पानी घुस जाने की घटना उनके संज्ञान में है। उन्होंने तत्काल गांव में तहसील कर्मियों को भेजने की बात भी कही है।

chat bot
आपका साथी