बैंक मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ दर्ज करें मुकदमा

जालसाजी से बैंक में खाता खोलकर लाखों रुपये की हेराफेरी करने के मामले में सीजेएम दिलीप कुमार सचान ने कोटद्वार रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन प्रबंधक वर्तमान प्रबंधक और बैंक कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश प्रभारी निरीक्षक थाना नजीबाबाद को दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:18 PM (IST)
बैंक मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ दर्ज करें मुकदमा
बैंक मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ दर्ज करें मुकदमा

जेएनएन, बिजनौर। जालसाजी से बैंक में खाता खोलकर लाखों रुपये की हेराफेरी करने के मामले में सीजेएम दिलीप कुमार सचान ने कोटद्वार रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन प्रबंधक, वर्तमान प्रबंधक और बैंक कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश प्रभारी निरीक्षक थाना नजीबाबाद को दिए हैं।

रणजीत सिंह निवासी गांव मोहम्मद ताहरपुर थाना नजीबाबाद ने कोटद्वार रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से कृषि कार्य के लिए फरवरी 2014 को छह लाख रुपये का ऋण लिया था। रणजीत सिंह ने मार्च 2017 को ब्याज सहित लगभग 7.40 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। आरोप लगाया कि तत्कालीन बैंक प्रबंधक से उसने ऋण अदा करने पर अदेय प्रमाण पत्र मांगा, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। आरोप लगाया कि तत्कालीन बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों ने उसके नाम से जालसाजी से फर्जी खाता खोलकर फर्जी बाउचर तथा अन्य दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये का गबन कर लिया। उसके खिलाफ दस अक्टूबर 2019 को नोटिस जारी किया। नोटिस में उसे लगभग 16.76 लाख रुपये का बकाएदार घोषित कर दिया और उसके खिलाफ आरसी भी जारी कर दी गई। आरोप लगाया कि बैंक को उसने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस दिया, जिस पर भी उसे उसके बैंक खाते से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। आरोप लगाया कि वर्तमान बैंक प्रबंधक और कर्मचारी उसका लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले में सीजेएम दिलीप कुमार सचान ने प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद को उक्त मामले में वर्तमान और तत्कालीन बैंक प्रबंधक तथा कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोतवाल का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी