छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

बिजनौर जेएनएन। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत वीके इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:03 PM (IST)
छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक
छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

बिजनौर, जेएनएन। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत वीके इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं व महिलाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि छात्राओं को निडर होकर रहना चाहिए। किसी भी सहायता के लिए तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा व अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि शासन छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर है। इसके चलते मिशन शक्ति अभियान के तहत जन जागरण अभियान के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी मिशन अकेले पूरा नहीं किया जा सकता, उसमें सभी का सहयोग आवश्यक होता है। महिलाओं और छात्राओं को अपने आसपास के खतरे से सतर्क रहना चाहिए। अगर महिलाओं, छात्राओं व युवतियों को ऐसा लगे कि सर्विस लगाने, शिक्षा दिलाने आदि का झांसा देकर उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है तो उन व्यक्तियों से सतर्क रहें। यदि कोई व्यक्ति अभद्रता करता है तो तुंरत पुलिस को सूचना दी जाए। कोई भी छात्रा किसी भी मुसीबत से घबराए नहीं, निडरता से उसका डटकर मुक़ाबला करें। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंध निदेशक शिल्पी अग्रवाल, राकेश चमोली, ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे।

----

..नीरज-वीरेन्द्र

chat bot
आपका साथी