ब्रिटिश कालीन छोइया पुल की एप्रोच दीवार गिरी

बिजनौरजेएनएन। बिजनौर- बदायूं स्टेट हाईवे स्थित छोईया नदी पर बने जर्जर ब्रिटिशकालीन पुल की एप्रोच एक बार फिर टूटने से गंभीर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 10:34 PM (IST)
ब्रिटिश कालीन छोइया पुल की एप्रोच दीवार गिरी
ब्रिटिश कालीन छोइया पुल की एप्रोच दीवार गिरी

ब्रिटिश कालीन छोइया पुल की एप्रोच दीवार गिरी

बिजनौर,जेएनएन। बिजनौर- बदायूं स्टेट हाईवे स्थित छोईया नदी पर बने जर्जर ब्रिटिशकालीन पुल की एप्रोच एक बार फिर टूटने से गंभीर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो गया है। बिजनौर बदायूं स्टेट हाईवे स्थित छाछरी मोड के निकट छोईया नदी का ब्रिटिश कालीनअत्यधिक संकरा है। वाहनों को आवाजाही में ाभी दिक्कत उठानी पड़ती है। बुधवार को इस पुल की करीब 20 फुटएप्रोच टूट गई। ग्रामीणों का कहना है कि एक बार पहले भी उक्त एप्रोच टूट चुकी हैं, जिसकी लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कराई थी। महाश्य तेजपाल सिंह, मुंशी महेंद्र सिंह, शरद गुप्ता, प्रधान गजेन्द्र, राजवीर सिंह, सुनील कुमार, विजय सिंह सौभार सिंह, आदेशपाल, डा. सुखबीर सिंह, डा. राजवीर सिंह, ब्रह्मपाल, डॉक्टर शमीम, डा. विक्रम पाल, ठेकेदार रमेशचंद गुर्जर, बबलू सिंह पाल, अनीस अहमद ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ब्रिटिश कालीन खस्ताहाल पुल के चौड़ीकरण कराने की कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक पुल का चौड़ीकरण नहीं हो पाया?। उनका कहना था कि यदि समस्या का निस्तारण नहीं किया, तो गंभीर हादसा हो सकता है।

chat bot
आपका साथी