लोक अदालत में 2383 वाद निस्तारित

बिजनौर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 09:56 PM (IST)
लोक अदालत में 2383 वाद निस्तारित
लोक अदालत में 2383 वाद निस्तारित

बिजनौर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों ने 2383 वादों का निस्तारण करते हुए 294050 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस मौके पर मोटर दुर्घटना प्रतिकर के छह वादों का निस्तारण कर पीड़ित पक्ष को 22.90 लाख रुपये का प्रतिकर दिलाया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में एडीजे चतुर्थ सुनील कुमार ने तीन वाद, स्पेशल जज राजकुमार बंसल ने 150 वाद, एडीजे षष्टम रजनीश कुमार ने एक वाद, एडीजे सप्तम ओपी वर्मा ने दो वाद, लघुवाद न्यायाधीश वीके वासवानी ने छह वादों का निस्तारण किया। सीजेएम उदयवीर ¨सह ने 332 वादों का निस्तारण कर 202600 रुपये जुर्माना वसूल किया। परिवार न्यायालय के न्यायाधीश सुनीत चंद्रा ने चार वादों में दंपती का समझौता करा कर खुशी-खुशी विदा किया। इस मौके पर बैंक व राजस्व के 1493 वादों का निस्तारण किया गया। बारिश के बावजूद सुबह से ही वादकारियों का जजी परिसर में आना जारी रहा। बारिश से बचने के लिए वादकारी कोर्ट के अंदर जा पहुंचे।

chat bot
आपका साथी