हिमालयन डलहौजी की जिज्ञासा को शांत कर लौटा दल

बिजनौर : माडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर के छात्रों का ट्रै¨कग दल राष्ट्रीय हिमालयन नेचर स्टडी कैंप ड

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jun 2015 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2015 10:43 PM (IST)
हिमालयन डलहौजी की जिज्ञासा को शांत कर लौटा दल

बिजनौर : माडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर के छात्रों का ट्रै¨कग दल राष्ट्रीय हिमालयन नेचर स्टडी कैंप डलहौजी का दौरा कर लौट आया। इस दौरान छात्रों ने रीवर क्रा¨सग, खजियार जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है, का दौरा भी किया। माडर्न एरा पब्लिक स्कूल के 26 छात्रों का दल खेल शिक्षक सुख¨वदर व दिनेश ¨सह के नेतृत्व में 25 मई को डलहौजी के लिए रवाना हुआ था। दल में आदित्य वर्मा, यश दीक्षित, सम्राट ¨सह, शुभम, हर्ष चौधरी, फराज अहमद, दीक्षित ¨सह, मंयक, दिव्यास, मोहम्मद वकास, हर्ष त्यागी, यश चौहान, सुहेलखान, सत्यम देव, निखिल कुमार, राहुल राना, मो. सालिम, निश्चल चौधरी, मो. साइम, तुषार, हर्ष कुमार, मुदित राजपूत, फरहान खान, अंश चौपड़ा, शाहिल, शमशाद, अमित सैनी, हर्षित चौधरी आदि छात्र शामिल थे। यह दल साज हजार फीट की ऊंचाई पर डलहौजी पहुंचा जहां रीवर क्रा¨सग का अनुभव लिया। नौ हजार फीट की ऊचाई पर खजियार की सुंदरता का छात्रों ने आंनद लिया। डलहौजी से 16 किमी दूर काला टॉप पर छात्रों ने बर्फ में स्लाइ¨डग का आनंद लिया। ट्रै¨कग दल की वापसी पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. सीमा विश्वास ने दोनों शिक्षकों व छात्रों का स्वागत किया। उन्होंन कहा कि इस प्रकार के प्रोग्राम से बच्चों की स्मरण शक्ति बढने के साथ आत्म विश्वास बढता है।

chat bot
आपका साथी