गोपाल त्यागी 12वीं बार बने चैम्पियन

बिजनौर : वीरा चैरिटेबिल सोसाइटी धर्मनगरी की ओर से संचालित शिक्षण संस्थाओं के 27 वें वार्षिक क्रीड़ा स

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 10:14 PM (IST)
गोपाल त्यागी 12वीं बार बने चैम्पियन

बिजनौर : वीरा चैरिटेबिल सोसाइटी धर्मनगरी की ओर से संचालित शिक्षण संस्थाओं के 27 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह में 100 मीटर शिक्षक दौड़ में डीडीपीएस के शारीरिक शिक्षक गोपाल त्यागी ने लगातार 12 वीं बार प्रथम स्थान पाया।

नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डीआईजी मुरादाबाद गुलाब सिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार, सदर विधायक रुचि वीरा, सचिव उदयनवीरा, डीआईओएस शिवलाल ने संयुक्त रूप से शिक्षक गोपाल त्यागी को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। वहीं डीडीपीएस प्रधानाचार्या डा. मधु चड्ढा ने स्कूल प्रांगण में गोपाल त्यागी की इस उपलब्धि के लिए 1100 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यूनिफार्म की वितरण

बिजनौर : प्राथमिक स्कूल पेदा, गोकलपुर कासम व रसूलपुर पृथ्वी में बुधवार को छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म वितरण की गई। इस मौके पर संजुलता देवी, प्रगति सिंह, प्रधान सुभाष कुमार, सरिता, दीपा, लता रानी, अर्चना व उषा आदि रहे।

71 शिक्षामित्रों का हुआ सत्यापन

बिजनौर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय महामंत्री पुनीत चौधरी ने बताया कि शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने 71 शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्रों के डबल सत्यापन हो गया। नियमानुसार इन शिक्षकों को वेतन मिलना चाहिए। इन शिक्षामित्रों के वेतन के बिल बनाए जाने के आदेश जारी करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को बीएसए से मिलेगा।

chat bot
आपका साथी