शिक्षक हितों की रक्षा को रहें सक्रिय : शर्मा

धामपुर (बिजनौर): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आरएसएम इंटर कालेज में हुई। इस दौरान पूर्व

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:29 PM (IST)
शिक्षक हितों की रक्षा को रहें सक्रिय : शर्मा

धामपुर (बिजनौर): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आरएसएम इंटर कालेज में हुई। इस दौरान पूर्व शिक्षक विधायक ने कहा कि शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सदैव सक्रिय रहना चाहिए। शुक्रवार को हुई बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षक विधायक सुभाषचन्द्र शर्मा ने शिक्षकों को संगठित रहकर संघ को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने शिक्षकों के हित में काम किया है। इस दौरान संगठन के प्रति सदैव निष्ठावान एवं जागरूक रहकर आगामी रणनीति के विषय में तैयार रहने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि हमें शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए सदैव सक्रिय रहना चाहिए। बताया कि दो नवंबर को आरएसएम में जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिलामंत्री विनोद कुमार के संचालन में हुई बैठक में शिशुपाल सिंह, खूब सिंह, कमलेश सिंह, सुभाषचन्द्र शर्मा, अनिल कुमार, सत्यपाल सिंह, राकेश सिंह, सुनील कुमार, ओपी यादव, दिनेश कुमार, नीरज देवी, गायत्री देवी, राजेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी