भाकियू व व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 11:02 PM (IST)
भाकियू व व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन

धामपुर : तहसील क्षेत्र में बिजली की मांग को लेकर मचे हाहाकार के बीच भाकियू और व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। बिजली अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

गुरुवार दोपहर एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने धामपुर व अफजलगढ़ क्षेत्र में विद्युतापूर्ति चौपट रहने पर रोष जताया। ब्लाक अध्यक्ष नहटौर पुरुषोत्तम सिंह ने आरोप लगाया कि बिजली अफसर उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं कर रहे। किसानों के सामने फसलों की सिचाई का संकट खड़ा हो गया है। डिंगरपुर बिजलीघर से खंडसाल, काजीपुरा, नहटौर पाडला क्षेत्र को 16 घंटे व 132 केवी भिक्कावाला बिजलीघर से केहरीपुर फीडर को 16 घंटे बिजली देने की मांग की। भिक्कावाला बिजलीघर से अफजलगढ़ बिजलीघर की आपूर्ति जोड़ने की मांग भी की। देवराज सिंह, पृथ्वी सिंह, आनंद कुमार, संजीव कुमार, नरेंद्र राठी, अरविंद सिंह व परवीन सिंह आदि मौजूद रहे।

उधर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नहटौर के अध्यक्ष अनीसुर्रहमान, विवेक वर्मा, मोहम्मद समी, शाहिद सिद्दीकी व राकेश अग्रवाल आदि ने भी एसडीएम कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। सात दिन के भीतर क्षेत्र में कम से कम 14 घंटे विद्युतापूर्ति किए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं की गई तो व्यापारी बाजार बंदी करने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी