युवाओं ने मानदेय को किया प्रदर्शन, नारेबाजी

इसके लिए वर्ष भर में 75900 रुपये मानदेय मिलना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2022 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2022 05:51 PM (IST)
युवाओं ने मानदेय को किया प्रदर्शन, नारेबाजी
युवाओं ने मानदेय को किया प्रदर्शन, नारेबाजी

युवाओं ने मानदेय को किया प्रदर्शन, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विद्युत विभाग में अप्रेंटिसशिप कर रहे युवाओं को मानदेय नहीं मिल रहा है। इससे नाराज युवकों ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय ज्ञानपुर के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि विद्युत विभाग में 200 युवा अप्रेंटिसशिप कर रहे हैं।

इसके लिए वर्ष भर में 75,900 रुपये मानदेय मिलना है। वर्ष भर से अधिक समय हो गया लेकिन उन्हें आज तक मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है। विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने पर भी कोई सार्थक जवाब नहीं दिया जाता। सिर्फ आश्वासन देकर उन्हें टरका दिया जाता है। मानदेय का भुगतान न होने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को पत्रक सौंपा। चित्रेश कुमार, सानू कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव, दीपक, गणेश, जितेंद्र, अविनाश, खुशबुद्दीन, अभिषेक चौरसिया आदि थे।

chat bot
आपका साथी