उठी आवाज, कराई जाएं प्रतियोगी परीक्षाएं

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) छात्र व युवाओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर कम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 11:15 PM (IST)
उठी आवाज, कराई जाएं प्रतियोगी परीक्षाएं
उठी आवाज, कराई जाएं प्रतियोगी परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : छात्र व युवाओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर कर्मचारी चयन आयोजन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। पूर्व में हो चुकी प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने व परीक्षाएं कराकर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी कराने की मांग उठाई।

दोपहर में केएनपीजी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष किशन शुक्ल के नेतृत्व में पहुंचे छात्र व युवाओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सरकार प्रवेश परीक्षाएं करा रही है। अन्य तमाम कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर नियुक्ति नहीं की जा रही है। आरोप लगाया कि एसएससी सीजीएल 2018 का परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं घोषित किया जा सका है। आरआरबी, एनटीपीसी, एसएसी स्नातक 2019, बैंक, पीओ आदि के रिक्त भर्तियों के लिए आवेदन कराए गए हैं लेकिन परीक्षा नहीं कराई जा रही है। इससे युवाओं में भविष्य को लेकर चिता उत्पन्न है। शासन व कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन में नीतेश दुबे, निशांत पाठक, उदल बिद, रजनीश सिंह, विपिन सिंह, गौरव मिश्र, भीष्म प्रताप सिंह, अनुज दुबे व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी