माता पिता की सेवा से दूर होते हैं कष्ट

रईयापुर गांव में समाजसेवी श्यामधर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2022 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2022 09:15 PM (IST)
माता पिता की सेवा से दूर होते हैं कष्ट
माता पिता की सेवा से दूर होते हैं कष्ट

माता पिता की सेवा से दूर होते हैं कष्ट

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : रईयापुर गांव में आयोजित कथा में आचार्य बृजभूषण महाराज ने कहा कि जीवात्मा की शांति के लिए कथा श्रवण जरूरी है। अनुशासन पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा आगे की ओर बढ़ता है। जो व्यक्ति घर में माता-पिता की सेवा नहीं करता है वह मंदिर में ईश्वर की प्रार्थना करता है तो ईश्वर भी उसे स्वीकार नहीं करते हैं। माता पिता के आदर्शों पर चलने पर हर कार्य संभव व सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। समाजसेवी श्यामधर मिश्र, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र, पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, राजघर मिश्रा, कृष्ण चंद्र दुबे, मनोज मिश्र, डा. अभिषेक पांडेय आदि थे।

-------------

बीडीओ ने विद्यालय की देखी हकीकत

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : खंड विकास अधिकारी डीघ सुरेश कुमार यादव और खंड शिक्षा अधिकारी फराह रइस ने गुरुवार को बैरीबीसा प्रथम प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों की जांच की, साथ ही शौचालय निर्माण के लिए चयनित भूमि पर प्रधान को तत्काल निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। कायाकल्प के तहत सभी विद्यालयों को 19 बिंदुओं पर संतृप्त कराने को कहा।

chat bot
आपका साथी