ट्रेनों का रूट बदला, 350 यात्री लौटे

पंजाब मेल सहित प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन रेलयात्रियों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है। शुक्रवार को विभिन्न स्थानों की यात्रा के उद्देश्य से स्टेशन पहुंचे तीन सौ से साढ़े तीन सौ यात्रियों को निराश होकर वापस होना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 08:08 PM (IST)
ट्रेनों का रूट बदला, 350 यात्री लौटे
ट्रेनों का रूट बदला, 350 यात्री लौटे

जासं, भदोही : प्रमुख ट्रेनों का रूट बदल गया है। शुक्रवार को भदोही रेलवे स्टेशन से करीब 350 यात्री लौट गये। पंजाब मेल व नीलांचल एक्सप्रेस के यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। सुबह भदोही से प्रतापगढ़ और लखनऊ सहित अन्य स्थानों की यात्रा को लोग स्टेशन पहुंचे। लखनऊ-रायबरेली सेक्शन में गत गुरुवार से शुरू नान इंटरलाकिग कार्य के चलते इन दिनों रेलखंड की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। अप-डाउन पंजाब मेल को वाराणसी सुल्तानपुर वाया जफराबाद रेलमार्ग से चलाया जा रहा है। इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ के बीच चल रही है। नीलांचल व अर्चना एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। आरक्षित यात्रियों को भले ही मोबाइल पर सूचना दी जा रही है लेकिन जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों के सामने संकट है।

chat bot
आपका साथी