निदेशालय की टीम ने खंगाला जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में नीरीक्षण को आई टीम ने कायाकल्प एवार्ड योजना के तहत मंगलवार को दूसरे दिन भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण के प्रथम दिन ¨चहित खामियों को दूर करने के लिए दिए गए निर्देश की सच्चाई देखी। हालांकि क्वालिटी एश्योरेंस लखनऊ टीम के सदस्यों ने व्यवस्था देख गदगद देखे गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:59 PM (IST)
निदेशालय की टीम ने खंगाला जिला अस्पताल
निदेशालय की टीम ने खंगाला जिला अस्पताल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राजकीय अस्पतालों की व्यवस्था जांचने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा भेजी गई टीम ने मंगलवार को दूसरे दिन भी जिला अस्पताल ज्ञानपुर का गहन निरीक्षण किया। हालांकि टीम के सभी सदस्य अस्पताल की व्यवस्था के प्रति संतोष जताया।

कायाकल्प एवार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के निर्देश पर महाराजा चेत¨सह जिला अस्पताल में आई टीम ने जहां सोमवार को निरीक्षण किया था तो मंगलवार को दूसरे दिन भी अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था, इमरजेंसी वार्ड से लेकर विभिन्न कक्षों का गहनता के साथ निरीक्षण किया। तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहीं डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी एंश्योरेंस लखनऊ मंडल डा.सीमा निगार अल्वी ने बातचीत के दौरान बताया कि अस्पताल में सब कुछ ओके मिला। कहा कि अस्पताल प्रबंधन में सबसे बड़ी खासियत यह देखी गई कि सोमवार के निरीक्षण में ¨चहित खामियों को अस्पताल प्रबंधन ने सुबह दुरुस्त कर दिया। जबकि अन्य अस्पतालों के निरीक्षण में व्यवस्था को लेकर इस तरह की सक्रियता बहुत कम देखने को मिलती है। अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यशैली में अनुभव और योग्यता की कोई कमी नहीं देखने को मिली। वहीं अस्पताल व्यवस्था के लिए डा. एचके त्रिपाठी की पीठ थपथपाई। टीम के सदस्य प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली डा. प्रेमशंकर उपाध्याय ने कहा जिला अस्पताल में कोई खामी नहीं पाई गई। डीपीएम कौशांबी ओपी राव ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. डीबी प्रसाद, डिविजनल कंसल्टेंट क्वालिटी एंश्योरेंस ¨वध्याचल मंडल डा. शालिनी ¨सह, जिला कंसल्टेंट डा. रोहित कुमार ¨सह, जिला अस्पताल कंसल्टेंट डा. सौम्या मिश्रा समेत, संध्या मिश्रा, श्रवण कुमार मिश्र और आल इंडिया ग्लोबल सर्विसेज के प्रभारी अंबुज दुबे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी