बच्चों ने दिया नारा, पढ़ेगी तभी आगे बढ़ेगी बेटी

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत मंगलवार को ज्ञानपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर से निकाली गई रैली में शामिल बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण कर पढ़ेगी तभी आगे बढ़ेगी बेटी का नारा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:02 AM (IST)
बच्चों ने दिया नारा, पढ़ेगी तभी आगे बढ़ेगी बेटी
बच्चों ने दिया नारा, पढ़ेगी तभी आगे बढ़ेगी बेटी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत मंगलवार को ज्ञानपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर से निकाली गई रैली में शामिल बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण कर पढ़ेगी, तभी आगे बढ़ेगी बेटी का नारा दिया।

विद्यालय परिसर से प्रधानाध्यापक सतगुरुप्यारी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके पश्चात शिक्षक अखिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में निकलने बच्चे बालीपुर, काग भुसुंडी आश्रम, नई तहसील, राजापार्क, शीतल पाल तिराहा आदि स्थानों से होते पुन: विद्यालय पहुंचे। रैली में शामिल बच्चे हाथों में बेटियों की शिक्षा सुरक्षा के लिए प्रेरित करने वाले नारे लिखे बैनर पोस्टर लिए व नारे लगाते चल रहे थे। बच्चे बेटी-बेटा एक समान, सबको शिक्षा, सबको ज्ञान, बेटी की शिक्षा, दो परिवारों की इच्छा, पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां आदि नारे लगा रहे थे। समापन मौके पर बच्चों को शिक्षा के महत्व से परिचित भी कराया गया। रैली में विमल कुमार मिश्र, रंजना, ज्ञानदेवी, फूला देवी, विद्यावती सहित अन्य शिक्षक व बच्चे थे।

chat bot
आपका साथी