टैक्सी चालकों को नियमित ट्रेनों के परिचालन का इंतजार

जासं भदोही रेलवे स्टेशन स्थित टैक्सी स्टैंड पिछले आठ माह से सूना पड़ा है। नियमित ट्रेनों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 05:54 PM (IST)
टैक्सी चालकों को नियमित ट्रेनों के परिचालन का इंतजार
टैक्सी चालकों को नियमित ट्रेनों के परिचालन का इंतजार

जासं, भदोही : रेलवे स्टेशन स्थित टैक्सी स्टैंड पिछले आठ माह से सूना पड़ा है। नियमित ट्रेनों का परिचालन नहीं होने के कारण टैक्सी व आटो चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट है। लाकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से कइयों ने वाहन बेचकर मजदूरी करना शुरू कर दिया था जबकि अधिकतर ट्रेनों के सहारे रोजी रोटी चला रहे हैं। चालकों का कहना है की स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन जब तक नियमित ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ नहीं होगा तब तक समस्या बनी रहेगी।

25 मार्च को लाकडाउन लगने के साथ ही पूरे देश में ट्रेन परिचालन ठप हो गया था। रेलवे यात्रियों के माध्यम से रेाजी-रोटी की व्यवस्था करने वाले 75 से 80 टैक्सी व आटो चालक घर बैठने को विवश हो गए थे। संपूर्ण लाकडाउन के दौरान तीन माह तक तो लोगों ने जैसे तैसे काम चलाया लेकिन इसके बाद अधिकतर चालकों के सामने आजीविका चलाना मुश्किल हो गया था। जलालपुर निवासी छोटू, नांहक, जावेद सहित कई चालकों ने दूसरा काम शुरू कर दिया। जून में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद चालकों की उम्मीदें जगीं।

chat bot
आपका साथी