दिन में धूप ने दी राहत, शाम को गलन से सांसत

दिन में भले ही धूप निकल रही है लेकिन शाम को होने वाली भारी गलन से अब तक पीछा नहीं छूटा है। उधर ठंड से राहत व बचाव के नाम पर जलने वाले अलाव जहां ठंडे पड़ गए हैं वहीं प्रशासन की ओर से होने वाले कंबल वितरण व्यवस्था ठप हो गई है। इसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर गरीबों असहायों मुसाफिरों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से ही गलन में वृद्धि हो गई है। दिन में भले ही धूप निकल रही है लेकिन सुबह व शाम होने वाली भारी गलन लोगों को हिला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 09:03 PM (IST)
दिन में धूप ने दी राहत, शाम को गलन से सांसत
दिन में धूप ने दी राहत, शाम को गलन से सांसत

जासं, भदोही: दिन में भले ही धूप निकल रही है लेकिन शाम को होने वाली भारी गलन से अब तक पीछा नहीं छूटा है। उधर ठंड से राहत व बचाव के नाम पर जलने वाले अलाव जहां ठंडे पड़ गए हैं वहीं प्रशासन की ओर से होने वाले कंबल वितरण व्यवस्था ठप हो गई है। इसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर गरीबों, असहायों, मुसाफिरों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से ही गलन में वृद्धि हो गई है। दिन में भले ही धूप निकल रही है लेकिन सुबह व शाम होने वाली भारी गलन लोगों को हिला रही है। रविवार को दोपहर में अच्छी धूप निकली थी लेकिन जैसे-जैसे शाम ढली वैसे-वैसे गलन में वृद्धि होती गई। अलाव को लेकर पिछले दिनों गंभीर हुए अधिकारियों के तेवर नरम पड़ गए हैं। इंदिरा मिल चौराहे, विवेकानन्द चौराहे, रजपुरा, व नेशनल तिराहे पर तहसील प्रशासन द्वारा पिछले दिनों जलवाया जा रहा अलाव ठंडे पड़ गए।

chat bot
आपका साथी