गलत सूचना पर विद्यालय नहीं बनेंगे केंद्र

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश के तहत वेबसाइट पर अपलोड की गई विद्यालयों की आधारभूत संरचना व जानकारी गलत मिलने वाले स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 06:57 PM (IST)
गलत सूचना पर विद्यालय नहीं बनेंगे केंद्र
गलत सूचना पर विद्यालय नहीं बनेंगे केंद्र

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश के तहत वेबसाइट पर अपलोड की गई विद्यालयों की आधारभूत संरचना व जानकारी गलत मिलने वाले स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार चौरसिया ने समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता व मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधानाचार्यों को यह जानकारी देते हुए 13 ¨सतबर तक प्रत्येक दशा में वेबसाइट पर सही जानकारी अपलोड करने का निर्देश दिया है।

डीआइओएस ने बताया कि कई विद्यालयों द्वारा अपलोड की गई सूचना में त्रुटियां पाई गई हैं। विद्यालय लोकेशन, धारण क्षमता से लेकर सीसीटीवी कैमरे आदि के संबंध में सटीक जानकारी नहीं दी गई है। कहा कि ऐसे में यदि निश्चित तिथि तक सभी सूचनाएं व प्रत्येक कमरों में दोनों ओर सीसीटीवी लगने की जानकारी न दिए जाने पर विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी