अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त करें विद्यालय

ज्ञानपुर ब्लाक क्षेत्र में स्थित परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को ब्लाक सभागार गोपीगंज में हुई जिसमें विद्यालय कायाकल्प के 14 पैरामीटर पर कराए गए कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने समीक्षा की। कहा कि ग्राम पंचायतों में अवशेष धन से विद्यालयों में बकाया कार्य पूर्ण कराए जायेंगे। इस वित्तीय वर्ष में शेष कार्य को अगले वित्त वर्ष की कार्ययोजना में शामिल करने का निर्देश ब्लाक के अधिकारियों को दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:42 PM (IST)
अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त करें विद्यालय
अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त करें विद्यालय

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : ज्ञानपुर ब्लाक क्षेत्र में स्थित परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक व संकुल शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को ब्लाक सभागार गोपीगंज में हुई, जिसमें विद्यालय कायाकल्प के 14 पैरामीटर पर कराए गए कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने समीक्षा की। कहा कि ग्राम पंचायतों में अवशेष धन से विद्यालयों में बकाया कार्य पूर्ण कराए जायेंगे। इस वित्तीय वर्ष में शेष कार्य को अगले वित्त वर्ष की कार्ययोजना में शामिल करने का निर्देश ब्लाक के अधिकारियों को दिया। कहा कि विद्यालय के बड़े काम जैसे कमरों के छत की मरम्मत, टाइल्स, चारदीवारी का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के निधि से कराए जायेंगे। बीएसए अमित कुमार सिंह ने कंपोजिट ग्रांट से प्रत्येक विद्यालय हैंडवाश, रनिग वाटर, शौचालय में टाइल्स लगाने, विद्युत उपकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया। इस मौके पर डायट प्राचार्य नंदलाल गुप्ता,खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर केडी पांडेय, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, एसआरजी धीरज सिंह, रुक्मिणीकांत पांडेय, मनोज उपाध्याय, अरविद पाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी