बालू लदा अनियंत्रित ट्रक कार पर पलटा, एक घायल

जासं भदोही जौनपुर-मीरजापुर हाइवे पर मथुरापुर के पास गुरुवार को सुबह बालू लदा अनियंत्रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 12:33 AM (IST)
बालू लदा अनियंत्रित ट्रक कार पर पलटा, एक घायल
बालू लदा अनियंत्रित ट्रक कार पर पलटा, एक घायल

जासं, भदोही : जौनपुर-मीरजापुर हाइवे पर मथुरापुर के पास गुरुवार को सुबह बालू लदा अनियंत्रित ट्रक कार पर पलट गया। कार में सवार एक युवक घायल हो गया। इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अन्य लोग जद में नहीं आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी भाग निकले।

उधर दुर्घटना के बाद हाइवे पर आवागमन ठप हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालू हटवा कर यातायात बहाल कराया। जौनपुर जनपद मडियाहूं तहसील के छिनहटी गांव निवासी अशोक पांडेय सहित तीन लोग कार से प्रयागराज जा रहे थे। मथुरापुर के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक अचानक लहराने लगा। जब तक वे लोग कुछ समझते ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। कार में बैठे रंजीत पांडेय घायल हो गया। राहत की बात यह रही कि कार चालक सहित आगे बैठे दोनों लोग बाल बाल बचे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घायल रंजीत को नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

----------

शराबियों के उत्पात से लोग परेशान

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : गोपीगंज नगर क्षेत्र सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों शराबियों के उत्पात से लोग परेशान हैं। नगर के बस स्टेशन के समीप, मीरजापुर रोड, गोपपुर, कौलापुर मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों के सामने खुलेआम सड़क पर लोग शराब पीते नजर आ रहे हैं। जो राह चलते लोगों के साथ गाली-गलौज करने से नहीं चूक रहे हैं। युवतियों व महिलाओं पर छींटाकशी भी करते रहते हैं लेकिन पुलिस पूरी तरह अंजान बनी है। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे स्थलों की निगरानी कराकर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी