25 वर्ष से मार्ग की नहीं हुई मरम्मत, डीएम से मिले ग्रामीण

डीघ के तिलंगा गांव जाने वाली सड़क 25 वर्ष से उपेक्षित है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jun 2022 03:27 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2022 03:27 PM (IST)
25 वर्ष से मार्ग की नहीं हुई मरम्मत, डीएम से मिले ग्रामीण
25 वर्ष से मार्ग की नहीं हुई मरम्मत, डीएम से मिले ग्रामीण

25 वर्ष से मार्ग की नहीं हुई मरम्मत, डीएम से मिले ग्रामीण

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : डीघ के तिलंगा गांव जाने वाली सड़क 25 वर्ष से उपेक्षित है। इसके निर्माण को ग्रामीणों ने कई बार अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को पत्रक दिया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बुधवार को ग्रामीण सड़क के मामले को लेकर जिलाधिकारी दरबार पहुंचे। बीडीसी दीपक तिवारी व अन्य ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर सड़क की दशा से अवगत कराया। कहा ग्रामीणों की उपेक्षा की जा रही है। 25 वर्ष से गांव जाने वाले रास्ते का निर्माण नहीं हो रहा है। इसी मार्ग से शिवरामपुर, बभमना, तिलंगा एवं बरियापुर के ग्रामीणों का आवागमन होता है। कभी पक्की सड़क थी आज रास्ता कच्चा हो गया है। बारिश के समय में आवागमन में परेशानी होगी।

chat bot
आपका साथी