आरक्षण केंद्र पर नहीं खुली दूसरी खिड़की

चित्र 9 जासं भदोही आरक्षण केंद्र पर जनरल बुकिग के कर्मचारियों की अस्थाई नियुक्ति नहीं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:44 PM (IST)
आरक्षण केंद्र पर नहीं खुली दूसरी खिड़की
आरक्षण केंद्र पर नहीं खुली दूसरी खिड़की

चित्र 9 जासं, भदोही : आरक्षण केंद्र पर जनरल बुकिग के कर्मचारियों की अस्थाई नियुक्ति नहीं की गई। रेलवे के मंडलीय वाणिज्य विभाग के आदेश पर अमल नहीं किया गया है। एकल खिड़की से ही आरक्षण कार्य किया जा रहा है, दूसरी खिड़की नहीं खुलने से यात्रियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। जहां तत्काल टिकट मिलना मुश्किल है वहीं सामान्य आरक्षण कराना भी इन दिनों परेशान कर रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने जनरल बुकिग के कर्मचारियों से आरक्षण कार्य लेने का आदेश दिया थ। 15 अक्टूबर को भदोही सहित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 26 स्टेशनों के लिए आदेश जारी किया गया था। भदोही व जंघई में आदेश का पालन सुनिश्चित नहीं किया गया।

----------------

जिन स्टेशनों पर अब तक आदेश का पालन नहीं किया गया है, वहां के संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। एक दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

-रविप्रकाश चतुर्वेदी, सहायक मंडल रेल प्रंबधक (एडीआरएम)

chat bot
आपका साथी