याद किए गए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइलमैन डा. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस मंगलवार को शिक्षक सम्मान दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धां सुमन अर्पित की गई तो वहीं विविध प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:08 PM (IST)
याद किए गए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
याद किए गए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइलमैन डा. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस मंगलवार को शिक्षक सम्मान दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धां सुमन अर्पित की गई तो वहीं विविध प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में डा. कलाम का जन्म दिवस नव प्रवर्तन के रूप में मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच निबंध लेखन, पोस्टर व वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। मुख्य अतिथि एसपीएम राजकीय महाविद्यालय भदोही के प्राचार्य डा. मुरलीधर राम ने डॉ. कलाम के जन्म दिवस पर कुछ अलग करने का संकल्प लेने पर जोर दिया। प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने छात्रों को कड़ी मेहनत के साथ नई सोच विकसित करने तो डॉ. यशवीर सिंह ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। डॉ. अभिमन्यु यादव, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. मधु तिवारी, डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. सर्वेशानंद आदि थे। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर में एपीजे कलाम की जयंती मनाई गई। बच्चों को उनके जीवन आदर्शों से परिचित कराया गया। साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा लेने पर जोर दिया गया। साथ ही उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रधानाचार्य सतगुरू प्यारी श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार यादव, जिला समन्यवक आरके सिंह, विमल कुमार, रंजना, रतनलाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी