हरीपुर की रामलीला आज से

क्षेत्र के हरीपुर अभिया का ऐतिहासिक रामलीला 14 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 20 को भरत मिलाप मेले के साथ सम्पन्न होगी। श्री आदर्श रामलीला समिति हरीपुर के तत्वावधान में इस वर्ष श्री रामलीला समिति स्थापना की 6

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:14 PM (IST)
हरीपुर की रामलीला आज से
हरीपुर की रामलीला आज से

सुरियावां (भदोही) : क्षेत्र के हरीपुर अभिया का  ऐतिहासिक रामलीला 14 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 20 को भरत मिलाप मेले के साथ सम्पन्न होगी। श्री आदर्श रामलीला समिति हरीपुर के तत्वावधान में इस वर्ष श्री रामलीला समिति स्थापना की 68 वीं वर्षगांठ मना रही है। समिति के प्रभुनाथ शुक्ल ने बताया कि सात दिवसीय रामलीला में पहले दिन रामजन्म नारद मोह। दूसरे दिन धनुष यज्ञ सीता विवाह। तीसरे दिन की रामलीला में राम वनगमन केवट संवाद जबकि चौथे दिवस की लीला में चित्रकूट में भरत मिलाप सीताहरण का मंचन किया जाएगा। पांचवे दिन राम सुग्रीव मित्रता लंका दहन और छठवें के दिन के मंचन में अंगद रावण संवाद आयोजित होगा। जबकि अंतिम दिन भरत मिलाप मेले का आयोजन और रात्रि में रावण, कुम्भकर्ण , मेघनाद का बध के साथ राजतिलक का मंचन किया जाएगा। (जासं)

chat bot
आपका साथी