बारिश ने बिगाड़ी सडकों की सूरत, आवागमन में फजीहत

लापरवाही-- -सिविल लाइन से लेकर स्टेशन रोड तक गड्ढों की भरमार -जलजमाव के बीच गिरते पड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 06:29 PM (IST)
बारिश ने बिगाड़ी सडकों की सूरत, आवागमन में फजीहत
बारिश ने बिगाड़ी सडकों की सूरत, आवागमन में फजीहत

लापरवाही--

-सिविल लाइन से लेकर स्टेशन रोड तक गड्ढों की भरमार

-जलजमाव के बीच गिरते पडते आवागमन कर रहे लोग

जासं, भदोही : बारिश ने सड़कों की सूरत बदल दी है। पहले से जर्जर अवस्था वाली सड़कों पर इन दिनों आवागमन करना खतरनाक हो गया। सिविल लाइन से लेकर पकरी तिराहा, स्टेशन को जाने वाली सड़क पर गड्ढों की भरमार हो गई है।गड्ढों में जलजमाव होने के कारण दो चार वाहन सवार हर रोज गिरकर घायल हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढों को पाटने के लिए एक माह पहले बोल्डर गिरवाया था लेकिन उसका उपयोग नहीं किया गया। इसे लेकर लोगों में व्यापक रोष है।

ओवरब्रिज निर्माण के मद्देनजर मेनरोड गजिया मार्ग पिछले ढाई साल से बंद है। इसके कारण सिविल लाइन मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। ज्ञानपुर, औराई की ओर से आने वाले वाहन इसी मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। इसके अलावा रजपुरा, नेशनल, हरियांव सहित दक्षिणी क्षेत्र के लोग भी सिविल लाइन मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। पकरी रेलवे फाटक के पास जहां पहले से सड़क गड्ढों में तब्दील है वहीं बारिश शुरू होने के बाद सिविल लाइन मार्ग पर ध्वस्त हो गई। इसके कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

-------------------------------

गजिया मार्ग बंद होने के बाद रेलवे लाइन के दक्षिणी ओर वालों का शहर से संपर्क टूट गया है। विवशता में लोग सिविल लाइन मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। इन दिनों सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है।

पप्पू तिवारी

------------------------

जलनिकासी प्रबंध न होने के कारण सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है। प्रशासन पैचिग तो करवाती है लेकिन जलजमाव होते ही सड़क पहले जैसी हालत में आ जाती है।

पुनीत मेहरा

chat bot
आपका साथी