बारिश ने बदली सड़कों की सूरत

बारिश ने सड़कों की सूरत बदल कर रख दी है। नगर के बाई पास मार्ग से लेकर शहर की आंतरिक सड़कों की हालत बेहद खराब है। इसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बानगी के रूप में घमहापुर-मथुरापुर मार्ग को देखा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:39 PM (IST)
बारिश ने बदली सड़कों की सूरत
बारिश ने बदली सड़कों की सूरत

जासं, भदोही : बारिश ने सड़कों की सूरत बदलकर रख दी है। नगर के बाइपास मार्ग से लेकर शहर की आंतरिक सड़कों की हालत बेहद खराब है। इसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बानगी के रूप में घमहापुर-मथुरापुर मार्ग को देखा जा सकता है। पहले से ही दयनीय स्थिति में रही उक्त सड़क बारिश के बाद अपना वजूद खो चुकी है। इसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।

कालीन नगरी के सड़कें दशकों से अनदेखी की शिकार हैं। जौनपुर-मीरजापुर बाईपास मार्ग हो या शहर के अंदर स्टेशन रोड, सिविल लाइन मार्ग। सड़क पर गड्ढों की संख्या का आंकलन करना मुश्किल है। लाख कवायद के बाद भी पर्व के पहले सड़कों की मरम्मत का काम नहीं किया जा सका। खाई में तब्दील हो चुके इंदिरा मिल चौराहा स्थित एक सर्विस लेन के गड्ढों में ईंटे डालकर छोड़ दिया गया जबकि स्टेशन रोड, सिविल स्थित गड्ढों में बोल्डर डाल दिया गया। उधर कटरा बाजार से बाजार सलावत खां, घमहापुर होते हुए बाइपास से मिलने वाली सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है। सीवर लाइन डालने के लिए आठ माह पहले खोद गई सड़क बारिश के बाद खतरनाक हालत में है। उक्त क्षेत्र के लोग रास्ता बदल कर आवागमन करने के लिए विवश हो रहे हैं। कहा जा रहा था कि बारिश थमने का बाद सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। इसे लेकर लोगों में व्यापक रोष है। पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था लेकिन पालिका प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

chat bot
आपका साथी