पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, बनेगी मतदाता सूची

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 06:56 PM (IST)
पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, बनेगी मतदाता सूची
पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, बनेगी मतदाता सूची

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने को हरी झंडी दी है। डीएम राजेंद्र प्रसाद ने भी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए 658 बीएलओ और 79 पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की तैनाती कर दी है। संबंधित तहसील के तहसीलदार और उप जिलाधिकारी मॉनीटरिग करते रहेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी डीएस शुक्ला ने बताया कि अभियान में कोविड-19 के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।

------------------

निर्वाचन आयोग से जारी कार्यक्रम

- 15 से 30 सितंबर तक बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन और स्टेशनरी आदि का वितरण।

- एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे सर्वेक्षण।

- ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि एक अक्टूबर से पांच नवंबर तक।

- ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि छह से 12 नवंबर तक।

- 13 से पांच नवंबर तक मतदाता सूची कंप्यूटरीकृत किया जाएगा।

- छह दिसंबर को मतदाता सूुची का प्रकाशन।

- छह से 12 दिसंबर तक प्रकाशित निर्वाचक नामावली का परीक्षण।

- छह से 12 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां कर सकेंगे।

- 13 से 19 दिसंबर तक दावे और अपत्तियों का निरस्तारण

- 29 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

chat bot
आपका साथी