पांच दिन बाद खुले बैंक, उमड़ पड़े ग्राहक

गत सात नवंबर से चल रही पांच दिवसीय बंदी के बाद सोमवार को बैंकों के चाले खुलते ही ग्राहकों की भीड उमड़ पड़ी। शहर के प्रमुख बैंक शाखाओं में दोपहर तक पैर रखने की जगह नहीं थी। लेन देन के लिए जहां दो बजे तक ग्राहकों की कतार लगी रही तो अन्य कामकाज को लेकर विभिन्न टेबलों पर ग्राहकों को जमावड़ा लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:52 PM (IST)
पांच दिन बाद खुले बैंक, उमड़ पड़े ग्राहक
पांच दिन बाद खुले बैंक, उमड़ पड़े ग्राहक

जागरण संवाददाता, भदोही : सात नवंबर से चल रही पांच दिवसीय बंदी के बाद सोमवार को बैंकों के ताले खुलते ही ग्राहकों की भीड उमड़ पड़ी। शहर के प्रमुख बैंक शाखाओं में दोपहर तक पैर रखने की जगह नहीं थी। लेन-देन के लिए जहां दो बजे तक ग्राहकों की कतार लगी रही तो अन्य कामकाज को लेकर विभिन्न टेबलों पर ग्राहकों को जमावड़ा लगा रहा।

गत सात नंवबर को दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा, भइया दूज, माह के दूसरे शनिवार तथा साप्ताहिक अवकाश रविवार तक बैंकों के ताले नहीं खुले। इसके कारण लोगों के लेन देन सहित अन्य बै¨कग कार्य ठप रहे। उधर बैंक बंदी के दौरान शाखाओं द्वारा स्थापित एटीएम भी ग्राहकों की अपेक्षा पर खरे नहीं उतर सके। बैंक बंदी के दूसरे दिन से समस्या उत्पन्न होने लगी थी जो चौथे दिन तक गंभीर रूप ले चुकी थी। रविवार को यह हाल था कि शहर के सभी डेढ़ दर्जन एटीएम ड्राई हो गए थे। इसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

बहरहाल लोगों को बैंक खुलने का बेसब्री से इंतजार था। सोमवार को सुबह बैंक शाखाओं के ताले खुलते ही ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। लेन देन की प्रक्रिया हेतु लोगों को कतारबद्ध होना पड़ा। विशेषकर व्यवसायिक ग्राहकों का भारी दबाव बैंकों में देखा गया। स्टेशन रोड स्थित पीएनबी, बैंक आफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, गजिया स्थित एसबीआइ, मेन रोड स्थित यूबीआइ, बीओबी सहित अन्य बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। उधर बैंकों में भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सक्रिय रही। शहर कोतवाल नवीन तिवारी जहां स्वयं चक्रमण करते रहे। बैंक ड्यूटी में लगने वाले जवान भी चौकन्ने नजर आए।

chat bot
आपका साथी