नौनिहालों ने दिखाई प्रतिभा

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की औराई ब्लाक स्तरीय क्विज, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र औराई में किया गया। इसमें प्रतिभाग करने वाले नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:54 PM (IST)
नौनिहालों ने दिखाई प्रतिभा
नौनिहालों ने दिखाई प्रतिभा

जासं, औराई (भदोही) : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की औराई ब्लाक स्तरीय क्विज, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र औराई में किया गया। इसमें प्रतिभाग करने वाले नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं के दौरान निबन्ध में जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालानगर के छात्र विजय कुमार प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो डभका के गौरव दुबे- द्वितीय व घोसिया विद्यालय के रामकृष्ण त्रिपाठी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह चित्रकला कोमल सरोज- प्रथम, नैना, लोकमनपुर द्वितीय व आनंद कुमार गौतम, द्वारिकापुर तृतीय तथा क्विज प्रतियोगिता मो. तारिक लालानगर-प्रथम, बबलू यादव द्वारिकापुर- द्वितीय व अंकित कुमार बिन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय चन्द्रपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंकिता ¨सह, मानिकचंद पाल , संतोष ¨सह, वरुण ¨बद, गजेन्द्र श्रीवास्तव आदि प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में लगे रहें। अंत में खंड शिक्षाधिकारी औराई नीरज कुमार श्रीवास्तव ने सफल बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी