एटीएम से नहीं निकल रहा करेंसी, बढ़ी दिक्कत

नगर पंचायत खमरिया में नागरिकों की सुविधा के लिए स्थापित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से तीन दिनों से पैसा नहीं निकल रहा है। इससे नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:05 AM (IST)
एटीएम से नहीं निकल रहा करेंसी, बढ़ी दिक्कत
एटीएम से नहीं निकल रहा करेंसी, बढ़ी दिक्कत

जागरण संवाददाता, खमरिया (भदोही) : नगर पंचायत खमरिया में नागरिकों की सुविधा के लिए स्थापित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से तीन दिनों से पैसा नहीं निकल रहा है। इससे नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

नगर स्थित बैंक आफ बड़ौदा में बिजली व नेटवर्क व्यवस्था ठीक न होने से जहां बैंक का कार्य भी दो दिन से जनरेटर के जरिए चलाया गया तो शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहा। वहीं नेटवर्क की समस्या के चलते एटीएम भी नहीं चल पा रहा है। बकरीद व रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर भी एटीएम न चलने से खाताधारकों तथा आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक बंद होने की वजह से लोग एटीएम के ऊपर निर्भर हो गए थे लेकिन एटीएम भी धोखा देते रहे। नगर में लगे चार में से अधिकतर महज शोपीस बने रहे।

chat bot
आपका साथी