नगर पंचायत अध्यक्ष खमरिया के खिलाफ मुकदमा

नगर पंचायत खमरिया कार्यालय के गोदाम में रखे कूड़ेदान को घर ले जाते समय सभासद मैनुद्दीन अंसारी से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ औराई कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 08:29 PM (IST)
नगर पंचायत अध्यक्ष खमरिया के खिलाफ मुकदमा
नगर पंचायत अध्यक्ष खमरिया के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, खमरिया (भदोही) : नगर पंचायत खमरिया कार्यालय के गोदाम में रखे कूड़ेदान को घर ले जाते समय सभासद मैनुद्दीन अंसारी से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ औराई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। उधर प्राथमिकी दर्ज होते ही नगरीय क्षेत्र की सियासत गरमा गई है।

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा भाभी की फर्म से 72 लाख रुपये की खरीद करने के खिलाफ सभासद लामबंद हो गए। सभासदों ने मंडलायुक्त आदि शिकायत कर जांच करने की मांग की थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उप जिलाधिकारी औराई मामले की जांच कर रहे हैं। सभासदों ने उप जिलाधिकारी पर भी मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर सभासद और नगर पंचायत अध्यक्ष आमने-सामने हो गए हैं। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष दफ्तर में रखे कूड़ादान घर ले जा रहे थे। इसकी जानकारी होते ही सभासद मैनुद्दीन अंसारी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों के बीच हो रही कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप लगाया कि अध्यक्ष बगैर किसी को जानकारी दिए कूड़ादान घर ले जा रहे थे, जब वह सवाल किया तो वह और उनके साथी लोग उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

मुकदमा दर्ज कराने की साजिश

सभासद मैनुद्दीन अंसारी का कहना है कि अध्यक्ष उसके खिलाफ भी फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की साजिश कर रहे हैं। वह एक महिला को थाने में तहरीर लेकर भेजा था। उस समय वह थाने में ही थे। इसी बीच वह महिला भी पहुंच गई थी। जब प्रभारी निरीक्षक ने उससे पूछा कि वह मैनुद्दीन को पहचानती है तो उसका जवाब आया कि हां, इस पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इसमें मैनुद्दीन कौन है तो वह मुझे नहीं पहचान पाई। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर वापस भेज दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी