बेसहारा मवेशियों की भरमार, अनभिज्ञ नपा प्रशासन

बेसहारा मवेशियों की भरमार के चलते शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर उन्हें पकड़कर गौशाला पहुंचाने की योजना पर नगर निकाय पानी फेर रहे हैं। लाखों रुपये खर्च कर खरीदा गया काऊ कैचर नगर पालिका परिसर की शोभा बना है। साल भर पहले काऊ कैचर का प्रदर्शन करते हुए पालिका कर्मियों की ओर से कुछ पशुओं की धर पकड़ गई थी लेकिन इसके बाद उसका उपयोग होता नहीं दिख रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:45 PM (IST)
बेसहारा मवेशियों की भरमार, अनभिज्ञ नपा प्रशासन
बेसहारा मवेशियों की भरमार, अनभिज्ञ नपा प्रशासन

जासं, भदोही : बेसहारा मवेशियों की भरमार के चलते शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर उन्हें पकड़कर गौशाला पहुंचाने की योजना पर नगर निकाय पानी फेर रहे हैं। लाखों रुपये खर्च कर खरीदा गया काऊ कैचर नगर पालिका परिसर की शोभा बना है। साल भर पहले काऊ कैचर का प्रदर्शन करते हुए पालिका कर्मियों की ओर से कुछ पशुओं की धर पकड़ गई थी लेकिन इसके बाद उसका उपयोग होता नहीं दिख रहा है।

शासन ने सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला पहुंचाने का आदेश जारी किया है। इसके लिए भारी भरकम धनराशि खर्च कर नगर पालिका में काऊ कैचर भी क्रय किए गए हैं लेकिन मवेशियों को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि शहर टहलते मवेशी जहां आवागमन में व्यवधान डाल रहे हैं तो आए दिन लोगों पर हमला भी कर देते हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। काऊ कैचर खरीदने के बाद बेसहारा पशुओं से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन पालिका की उदासीनता से संभव होता नहीं दिख रहा है। इस संबंध में ईओ जी लाल का कहना रहा कि बेसहारा मवेशियों की धरपकड़ की गई थी। जल्द ही फिर से अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी