सामुदायिक शौचालयों में लटका ताला, ग्रामीण परेशान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) डीघ विकास क्षेत्र के गांधी गांव में लाखों रुपये खर्च कर सा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 06:56 PM (IST)
सामुदायिक शौचालयों में लटका ताला, ग्रामीण परेशान
सामुदायिक शौचालयों में लटका ताला, ग्रामीण परेशान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : डीघ विकास क्षेत्र के गांधी गांव में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। करीब डेढ़ साल बने शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों की सुविधा के लिए शौचालय को चालू नहीं किया गया। सामुदायिक शौचालय जनता के लिए चालू न किए जाने से ग्रामीण खुले में शौच को विवश हैं। इसी तरह औराई क्षेत्र के भवानीपुर, जेठूपुर, हमीद पट्टी, गरौली, महथुआ सहित अधिकांश सामुदायिक शौचालय में निर्माण पूरा होने के बाद ताला बंद कर दिया गया है। शौचालय का ताला खोलकर चालू कराने को आए दिन ग्रामीणों की ओर से विभागीय अधिकारियों के अलावा डीएम दरबार तक शिकायत होती है। बावजूद इसके ग्राम पंचायतों की मनमर्जी के आगे अधिकारियों का निर्देश भी बेअसर साबित हो रहा है। यह केवल एक गांव के शौचालय की बदहाली नहीं है बल्कि जिले में बने अधिकांश सामुदायिक शौचालयों की यही स्थिति है। ऐसे शौचालयों का ताला खोलवाकर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराए जाने को जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी बालेशरधर द्विवेदी ने कहा जो सामुदायिक शौचालय चालू नहीं हैं वहां के सचिवों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर इसकी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी